पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को दूसरे दिन खैरागढ़ से किया गिरफ्तार

अवैध संबंध की शंका पर पत्नी की हत्या कर दुर्ग फरार हो गया था आरोपी

दूसरे दिन खैरागढ़ सिविल अस्पताल के पास आरोपी को किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध संंबंध की शंका पर पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने दूसरे दिन खैरागढ़ से गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार 14 अक्टूबर को दूरभाष के माध्यम से खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुतेड़ा आमनेर नदी किनारे एक महिला की लाश पड़ी है. संगीता जंघेल उम्र 27 वर्ष को उसके पति प्रमोद जंघेल उम्र 35 वर्ष ने बोल्डर पत्थर से कुचलकर उसकी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दुर्ग की ओर फरार हो गया है. सूचना मिलने पर खैरागढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां निरीक्षण पश्चात मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही शुरू की. एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडे एवं एसडीओपी एलसी मोहले के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी प्रमोद जंघेल को जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. जांच-कार्यवाही के दौरान पता चला कि आरोपी प्रमोद जंघेल पिता सहदेव जंघेल उम्र 35 वर्ष निवासी कृष्णा अपार्टमेंट रिसाली दुर्ग अपनी पत्नी की हत्या कर भिलाई की ओर फरार हो गया है जिसे उसके निवासी स्थान पर पहुंचकर पूछताछ की गई लेकिन वहां आरोपी के नहीं मिलने पर आसपास अन्य जगहों पर पूछताछ की गई तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी प्रमोद खैरागढ़ सिविल अस्पताल के आसपास देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी प्रमोद जंघेल को हॉस्पिटल के पास से रविवार की रात गिरफ्तार किया गया. आरोपी को थाना ले जाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया गया.

पत्नी से विवाद के कारण लंबे समय से परेशान था आरोपी

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी प्रमोद ने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण वह बहुत दिनों से परेशान था. पति-पत्नी का विवाद थाना निवाई, थाना सुपेला और महिला प्रकोष्ठ में चल रहा था. आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का भी शक था जिसके कारण पिता के बीमार होने का बहाना कर आरोपी ने अपनी पत्नी को दोनों बच्चों वनद 8 वर्ष तथा नव्य 6 वर्ष के साथ मोटर साइकिल पल्सर सीजी 07 सीई 1375 से ग्राम मुंतेड़ा लाया जहां गांव पहुंचने से पहले नदी किनारे ले जाकर पत्नी पर पहले चाकू से वार किया फिर गमछा से गला दबाकर मार दिया और सिर में पत्थर पटककर कुचल दिया. आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या कर वह खैरागढ़ शराब दुकान पहुंचा जहां से शराब लिया बाजार अतरिया रोड में एक झोपड़ी में शराब पीकर मदराकुही की ओर गया और नशा फटते ही दुर्ग जाकर रेलवे स्टेशन में सो गया. दूसरे दिन आरोपी मोटर साइकिल में मदराकुही पहुंचा जहां नर्सरी में गाड़ी छुपाकर खैरागढ़ सिविल अस्पताल के पास पहुंचा जहां पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है. उक्त कार्यवाही में खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू, उनि कृष्ण कुमार बघेल, प्रियंका पैकरा, सउनि मुरली बघेल, वीरेंद्र चंद्राकर, कोमल मींस, प्रआर गन्नू लाल साहू, आरक्षक दुलेश्वर साहू, अख्तर मिर्जा, संजय कौशिक, जयलाल भास्कर, केशव जंघेल व महिला आरक्षक धनेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Exit mobile version