पति के मारपीट से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी, आरोपी पति गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रोज की प्रताडऩा व मारपीट से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला के पति को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 12 अगस्त 2023 को दुलेश्वरी वर्मा उम्र 26 वर्ष ने अपने ससुराल ग्राम जोरातराई के मकान में कमरे के अंदर सीलिंग फैन में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी जिसे लाइफ लाइन अस्पताल धमधा में उपचार के बाद स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला भिलाई में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था, इस दौरान 13 अगस्त को आत्महत्या का प्रयास करने वाली नवविवाहिता दुलेश्वरी की मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद थाना सुपेला भिलाई में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई. मामले में घटना स्थल ग्राम जोरातराई थाना छुईखदान होने के कारण मर्ग डायरी प्राप्त होने के उपरांत छुईखदान में असल मर्ग कायम कर पूरी घटना को जांच-विवेचना में लिया गया. मामला नवविवाहित महिला से संबंधित होने के कारण एसपी सुश्री अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डे के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये जांच के लिये एसडीओपी लालचंद मोहले को नियुक्त किया गया. जांच दौरान मृतिका के परिजन और ससुरालियों का बयान लिया गया व जांच में मृतिका के पति डाकेश्वर वर्मा के द्वारा शादी के बाद से मृतिका के द्वारा मोबाइल फोन में बात करने को लेकर चरित्र शंका करने की जानकारी मिली तथा यह भी मालूम हुआ कि शराब पीकर आये दिन डाकेश्वर अपनी पत्नी दुलेश्वरी को गाली गलौज कर मारपीट करता था और मानसिक तथा शारिरिक रूप से लगातार उसे प्रताडि़त करता रहा जिससे परेशान होकर दुलेश्वरी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या करना बेहतर समझा और अंतत: उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच उपरांत आरोपी पति डाकेश्वर के विरुद्ध थाना छुईखदान में आईपीसी की धारा 306 कायम किया गया और आरोपी डाकेश्वर वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई जहां आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version