नेटवर्क प्रॉब्लम बना लोगों के लिए मुसीबत
इधर महंगा रिचार्ज रुला रही उपभोक्ताओं को
राशि जमा करने नहीं दिखा रही रुचि टावर कंपनियां
सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. स्थानीय बाजार अतरिया में लगे बीएसएनएल, एयरटेल व जिओ कम्पनी के संचालकों द्वारा पंचायत को अब तक स्थापना शुल्क जमा नहीं किया गया है वहीं इन कम्पनियां के द्वारा नवीनीकरण शुल्क भी जमा नहीं किया गया है। बाजार अतरिया क्षेत्र में इन टावरों में एक तो सिग्नल का कोई ठिकाना नहीं है ऊपर से घर के अंदर ठीक से सिग्नल भी नहीं मिलता वहीं कम्पनी द्वारा लगातार रिचार्ज के शुल्क में बढ़ोत्तरी से ग्राहकों का कमर टूट गया है जिओ कम्पनी ने पहले तो ग्राहकों को फ्री में सीम देकर अपने जाल में फसाया और अब महंगे रिचार्ज से लोगों का जीना हराम कर दिया है। ग्राम पंचायत बाजार अतरिया से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल कम्पनी का 2009 टावर लगाया गया है तब से अब तक का 1 लाख 75 हजार बकाया राशि शेष है, वहीं एयरटेल कंपनी का 2008 से टावर लगाया है जिसका 1 लाख 60 हजार बकाया राशि शेष है, इसके आलावा जिओ कम्पनी का टावर 2012 से लगाया गया है जिसका 1 लाख 20 हजार बकाया राशि शेष है। पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक स्थापना शुल्क प्रति टावर 25 हजार एवं इसके अलावा प्रति वर्ष का नवीनीकरण का राशि भी अभी तक जमा नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी कम्पनी के द्वारा राशि जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रही है। पंचायत का कहना है कि यदि समय पर शुल्क जमा नहीं किया गया तो पंचायत में लगे टावरों पर ताला लगा दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदार स्वयं कम्पनी रहेगी।
बीएसएनएल, एयरटेल एवं जिओ कंपनी का टावर लगा है जिनके दफ्तर में राशि जमा करने के लिए बार-बार नोटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद अभी तक दफ्तर से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद पंचायत खैरागढ़ के आदेश अनुसार जिओ टावर पर पंचायत द्वारा ताला लगाकर सील कर दिया गया है आगे और बचे हुए टावर पर ताला लगाकर सील किया जाएगा।
दीनबंधु साहू, पंचायत सचिव
हाल ही में तो सभी जगह नवीनीकरण की राशि बकाया है बाजार अतरिया से भी नोटिस जारी हुआ है। नोटिस आगे हेड ऑफिस दुर्ग भेज दिया जाता है वहां से जैसे ही कोई जानकारी मिलती है पंचायत को अवगत करा दिया जाएगा।
टी.आर.सुरेंद्र
एसडीओ, बीएसएनल खैरागढ़