
श्रावण मास के शुभ अवसर पर हुआ आयोजन
पार्थिव शिवलिंग स्थापना और शिवाभिषेक हुआ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ नीरज माइलस्टोन स्कूल में श्रावण मास के पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर भव्य शिवाभिषेक का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो गया। कार्यक्रम की अगुआई प्राचार्य प्रफुल्ल चरण नायक ने की एवं उनके मार्गदर्शन में संस्था के छात्र-छात्राओं ने विधि-विधान के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन से विद्यालय में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ। छात्र-छात्राओं को भगवान शिव की महिमा और उनके अलौकिक ज्ञान से परिचित होने का अवसर मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन धार्मिक आस्था को प्रबल करने वाला रहा।