शादी करने का झांसा देकर नाबालिग से करता था दुष्कर्म
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को अपहृत कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार प्रार्थी ने बीते 6 अप्रैल 2023 को खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अप्रैल 2023 को उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष 5 माह घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर वापस नहीं आयी है। संदेह है कि नाबालिक को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कही ले गया है। रिर्पाेट पर थाना खैरागढ़ में धारा 363 भादस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को दीगर राज्य सागर मध्यप्रदेश से नीरज पटेल के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया। नाबालिग बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें पता चला कि नाबालिग बालिका को घटना दिनांक से आरोपी नीरज पटेल के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप की पुष्टि होने पर आरोपी के विरूद्ध मामले में धारा 363, 366(क), 376(2)(ढ) भादवि तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गयी। आरोपी नीरज पटेल को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी नीरज पटेल पिता थम्मन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केसली जिला सागर मध्यप्रदेश के विरुद्ध गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकिश खान, सहायक उप निरीक्षक कमलेश बनाफर, आरक्षक कमलेश कोर्राम, चन्द्र विजय सिंह, त्रिभुवन यदु व महिला आरक्षक शिवकुमारी जगत सहित साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।