खैरागढ़ के जालबांधा में पुलिस ने किया बाबागिरी का पर्दाफाश

आरोपी बाबा को न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
सत्यमेव न्यूज जालबांधा. जिला केसीजी पुलिस टीम ने गंभीर अपराध के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के जालबांधा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम करमतरा का है। जानकारी अनुसार 19 जुलाई को एक युवती ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव करमतरा निवासी पुनित दास साहू उर्फ साहेब द्वारा उसकी अबोध नाबालिक बहन के साथ कई वर्षों से शारीरिक शोषण किया जा रहा है। आरोपी गांव में पाठ-पूजा का कार्य करता है और लोग उसे ‘साहेब’ के नाम से जानते हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 362/25 के तहत धारा 64, 64(2)(m), 65(2) भा.न्या.सं. एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 4 और 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केसीजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर आरोपी पुनित दास साहू (पिता केजूराम साहू, उम्र 54 वर्ष, निवासी करमतरा) को गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।