नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला 21 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म को दिया अंजाम

दुष्कर्म कर बीते पांच माह से फरार था आरोपी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले 21 वर्षीय फरार युवक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी श्रीमती नेहा पांडेय के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार हुये आरोपी युवक के विरूद्ध थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 342 एवं 4, 6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई थी, फरार आरोपी विशाल मलकाना पिता सुभाष मलकाना उम्र 21 वर्ष निवासी नंदगांव थाना मानपुर जिला इंदौर मध्यप्रदेश को पकडऩे थाना खैरागढ़ से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान भेजा गया. विगत 5 माह से फरार आरोपी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्रआर सुरेश खूटे, आरक्षक संजय कौशिक, राजेश करपे, शैलेंद्र पटेल, महिला आरक्षक शिव कुमारी जगत की अहम भूमिका रही.

Exit mobile version