पत्रवार्ता लेकर बताई अपनी प्रारंभिक रणनीति
अपराधों की रोकथाम के लिये बेसिक पुलिसिंग व जनसमस्या निवारण पर रहेगा फोकस
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. केसीजी के नवपदस्थ एसपी त्रिलोक बंसल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने पत्र वार्ता लेकर जिले में अपराधों के रोकथाम के लिएअपनी प्रारंभिक रणनीतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशानुसार बेसिंग पुलिसिंग व जन समस्याओं के निवारण के लिए काम किया जाएगा. खैरागढ़ जिले में पद स्थापन को लेकर कहा कि उन्होंने यहां का लगभग भूगोल समझा है और अपनी कार्यशाली को आगे बढ़ाने व जिला पुलिस बल के साथ बेहतर कार्य करने पूरा फोकस रहेगा.
कम्युनिटी पुलिसिंग को बनाएंगे और बेहतर
एसपी श्री बंसल ने कहा कि वह कम्युनिटी पुलिसिंग को और बेहतर बनाएंगे. पूर्व में किए गए कार्यों का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि समर्थ नाम से वे कम्युनिटी पुलिसिंग चलाते रहे हैं. जिले के मोबाइल कवरेज क्षेत्र व दूरस्थ क्षेत्रों को लेकर जहां मोबाइल सिग्नल की समस्या है, अलग-अलग तरीके से कार्य किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने मोबाइल बेस्ड डाटा तैयार कर आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए योजना पर चर्चा की. जिले में नक्सल उन्मूलन व माओवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए भी रणनीतिक कार्य करने पर उन्होंने बल दिया. साथ ही यातायात समस्याओं के निदान के लिए ब्लैक स्पॉट पर काम करने, हेलमेट लगाने जन जागरूकता अभियान चलाने, जिले में सीसीटीवी की सुविधा बढ़ाने व गलत तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की बात की. इस दौरान एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले व एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे सहित जिले के थाना प्रभारी मौजूद थे.