सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. धान बेचने में हो रही समस्या को देखते हुये ग्राम पंचायत सहसपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया है कि उन्हें प्रतिवर्ष धान विक्रय करने में परेशानी होती है। ग्राम पंचायत सहसपुर व आश्रित ग्राम नवागांवघाट में पर्याप्त जगह है जहां धान खरीदी केन्द्र खोला जा सकता है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पश्चात उनके द्वारा निर्णय लेकर उचित स्थान पर धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की मांग की गई है।
नया ग्राम पंचायत बनाने की भी हुई मांग
ग्राम पंचायत सहसपुर के आश्रित ग्राम नवागांवघाट के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर नया ग्राम पंचायत बनाने की मांग भी की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि जनपद पंचायत छुईखदान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहसपुर के आश्रित ग्राम नवागांवघाट बीते 30 वर्षों से आश्रित ग्राम के रूप में हैं। ग्राम पंचायत सहसपुर में जुड़े होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आश्रित ग्राम होने के कारण यहां के विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। वर्तमान में नवागांवघाट की 1100 से अधिक जनसंख्या है जो शासन की अर्हता से अधिक है। ग्रामीणों ने नवागांवघाट को ग्राम पंचायत का पूर्ण दर्जा प्रदान करने की मांग की है। उक्त मांग पर ग्राम पंचायत सहसपुर के सरपंच ने भी हस्ताक्षर कर सहमति जताई है।