नवीन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया सुरक्षित इंटरनेट दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में मनुष्य प्रत्येक कार्य के लिये टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहा हैं। इंटरनेट के माध्यम से ही अधिकांश कार्य होते हैं ऐसे में आम लोगों का ऑनलाईन प्लेटफार्म से होने वाले नुकसान से छात्राओं को बचाने तथा उन्हें जागरूक करने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि प्रत्येक वर्ष फरवरी के द्वितीय सप्ताह में सुरक्षित इंटनरेट दिवस मनाया जाता है जिसकी शुरूआत 2004 से की गई है। इस अवसर पर सर्वप्रथम अ.प्राध्यापक पोषण साहू ने इंटरनेट व साइबर अपराध के साथ ऑनलाईन पेमेंट करते समय फ्री वाईफाई से डाटा कनेक्ट कर पैसा ट्रांसफर नहीं करने तथा एनीडिस्क, फिसिंग व डाटा सुरक्षित रखने के संबंध में भी जानकारी दी। डॉ.मेधाविनी तुरे ने कहा कि इस दिवस की शुरूआत 2004 से हुई है बीते वर्ष 6 फरवरी 2024 को यह दिवस मनाया गया था और इस वर्ष 11 फरवरी को यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट के सहीं उपयोग व ऑनलाईन लेनदेन में होने वाली असुविधा के संबंध में जानकारी प्रदान की। मैथिली पटेल ने बताया कि इंटरनेट की सहायता से हम स्टडी मटेरियल के लिये गूगल सर्च करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी लिंक के माध्यम से साझा कर देते हैं जो हमारे लिये सुरक्षित नहीं है। उन्होंने छात्रों को स्टडी मटेरियल के लिये लाईब्रेरी के साइट पर जाकर विषय से संबंधित पुस्तक व लेखक का नाम लिखकर प्राप्त कर सकते हैं। ज्योति साहू ने ऑनलाईन शॉपिंग की जानकारी देते हुये बताया कि ऑनलाईन शॉपिंग से मंगाये गये सामान का उपयोग कर कवर को फेक देते हैं जो गलत है, इसमें व्यक्तिगत जानकारी होती है जिसका कोई भी दुरूपयोग कर सकता है। इस अवसर पर मणिकंचन बंजारे, दुर्वासा सिन्हा, नेहा साहू, भूपेन्द्र साहू, अजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Exit mobile version