नवरात्रि से पहले खैरागढ़ की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग तेज

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। शहर की प्रमुख सड़कों की बदहाल स्थिति और जगह-जगह बने गड्ढों को लेकर आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर महामाया मंदिर और शीतला मंदिर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को विधायक प्रतिनिधि डॉ.अरुण भारद्वाज और मिशन संडे टीम ने लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नवरात्रि पर्व नजदीक है और इस दौरान हजारों श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ की पदयात्रा करेंगे। लेकिन डोंगरगढ़ जाने वाला यह मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं की यात्रा बाधित हो सकती है और हादसों की आशंका भी बढ़ जाएगी। ज्ञापन में विशेष रूप से बस स्टैंड से धमधा मोड़, शीतला मंदिर के सामने, किल्लापारा बड़े पुल से अमलीपारा तक की सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की गई। डॉ.भारद्वाज ने कहा कि यह पूरी तरह जनहित से जुड़ा मामला है। नवरात्रि से पहले सड़कों की मरम्मत बेहद जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को सुरक्षित व सुगम यातायात मिल सके। इस मौके पर मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन, पार्षद दीपक देवांगन, सूर्यन यादव, रविंद्र सिंह गहरवार, पूरण सारथी, शेखर दास, मनोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग के दीवान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत की जानकारी अभी मुझे मिली है। जल्द ही सुधार कार्य शुरू करने की कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version