सत्यमेव न्यूज छुईखदान. जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ते जा रही है। इस मामले को लेकर बीते कुछ दिनों में लगातार मीडिया में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ खबरों का प्रकाशन किया गया। शिकायत पर गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे, छुईखदान बीएमओ डॉ.मनीष बघेल, बृजेश ताम्रकार बीपीएम और पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा नर्सिंग एक्ट की कार्यवाही करने ग्राम बुंदेली पहुंचे जहाँ अवैध दवाखाना और मेडिकल बंद होने की वजह से आगे बढ़ गए। छुईखदान पहुंचने पर छुईखदान नगर में संचालित बघेल क्लिनिक डॉक्टर आरसी बघेल बीएएमएस डॉक्टर निधि बघेल बीएचएमएस के क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नर्सिंग संचालन के लिए कोई भी दस्तावेज व लाइसेंस नहीं है। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर निधि बघेल उपस्थित थी। डॉक्टर के पास होम्योपैथी की डिग्री है परंतु एलोपैथी की दवाई मिली इसके बाद प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई कर दवा खाना को सील किया।