
अधूरे बाईपास सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिये नगरवासी अधिवक्ता मनराखन देवांगन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर से चर्चा के दौरान नगर के लोगों ने बताया कि नगर की सड़के पूरी तरह खून से लाल हो चुकी है पिछले 10 दिनों में ही सड़क दुर्घटना में दो मौतें हो चुकी है। खैरागढ़ में यातायात का दबाव कम करने और सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिये शासन द्वारा 18 वर्ष पूर्व बाईपास सड़क की स्वीकृति दी गई थी लेकिन आज 18 साल बाद भी बाईपास का निर्माण पूरा नहीं हो पाया यही कारण है कि भारी वाहनों की आवाजाही नगर के अंदर से ही होती है। नगर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण की वजह से काफी संकरा हो गया है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। नगरवासियों की बातों को कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने ध्यान से सुना और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ए.आर. रंगारी को मौके पर बुलाकर बाईपास के अधूरे निर्माण कार्य पर फटकार लगाई और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये मौजूद नगरवासियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
उपस्थित नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों के भीतर अधूरे बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व पार्षद दीपक देवांगन, विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, सूरज देवांगन, वासू सिंह, नदीम मेमन, आकाश सारथी, सहित नगर के जिम्मेदार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।