नक्सल प्रभावित इलाकों से मतदान करा सकुशल वापस लौटे मतदान कर्मियों का हुआ स्वागत

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . जिले के सुदूर वनांचल में स्थित नक्सल प्रभावित इलकों से मतदान करा सकुशल वापस लौटे मतदान कर्मियों का आत्मीय स्वागत हुआ. मतदान दल का वापस खैरागढ़ के पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचने पर कलेक्टर-एसपी ने सभी का स्वागत कर अभिनंदन किया. ज्ञात हो कि जिले के दूरस्थ वनांचल में हार्डकोर नक्सली प्रभावित इलाकों में मतदान कराने के लिए गुरुवार की सुबह से मतदान दल रवाना हुआ था. जिले के कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां संसाधनों से भी पहुंच पाना बेहद दुष्कर है लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान दल में शामिल कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्भीक होकर निर्वहन किया हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा करेलागढ़ (थाना-गातापार जंगल) मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर सकुशल लौटी पोलिंग टीम के सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, खैरागढ़ एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर टंकेश्वर साहू, छुईखदान एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे, जिन्होंने मतदान दल का उत्साह वर्धन किया.

Exit mobile version