धीरज यादव हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्यवाही की मांग लेकर यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में हुये धीरज यादव हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्यवाही की मांग लेकर यादव समाज ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि 23 नवंबर शनिवार को रात ग्राम खादी जनपद क्षेत्र छुईखदान थाना साल्हेवारा जिला केसीजी में धीरज यादव पिता शंकर यादव पर धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर गांव के ही सीताराम पटेल पिता सगेलाल पटेल द्वारा हत्या कर दिया गया हैं। इस निर्मम हत्या से गांव में आक्रोश की भावना पनप रही हैं। यादव समाज इस कत्ल पर निष्पक्षता पूर्वक जांच कर अपराधी पर कड़ी कार्यावाही की मांग की है ताकि मृत परिवार को उचित न्याय मिल सके एवं मृत परिवार को उचित मुआवजा की मांग यादव समाज द्वारा किया गया। इस दौरान यादव समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव, सचिव सुनील यादव, संरक्षक कमल यादव, उपाध्यक्ष शंकर यादव, महिला जिला अध्यक्ष आरती यादव, गोपाल यादव, दशरथ यादव, जगदीश यादव, कृष्ण यादव, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, जितेंद्र यादव, वह बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं कोरिया यादव महासभा के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version