दुर्घटना पर अंकुश लगाने का प्रयास प्रशासन ने लोगों से मांगा सुझाव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शहर में सुगम यातायात बहाल करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एसडीएम की पहल पर नपा प्रशासन और यातायात प्रभारी ने संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर आयोजित बैठक में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने शहर सहित आसपास के इलाके में दिन प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस स्थिति से निजात पाने सभी का सहयोग जरूरी है। दुर्घटना में कोई मृत हो या घायल हो जाए समस्या परिजनों को होती है इसलिए समय रहते इस पर अंकुश के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है। कुम्हारी, कबीरधाम के पंडरिया जिले की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्घटना के कारको पर चर्चा करके उसके निराकरण का समेकित प्रयास करना होगा। यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस हमेशा तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने का प्रयास करती है। दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूकता, यातायात के नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। नपा सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि सड़क किनारे गुमटियों, ठेलों और सड़क पर सामान फैलाकर दुकानदारी करने से भी सुगम आवाजाही प्रभावित होती है इसलिए पहले नपा सड़क पर दुकानदारी करने वालों को चेतावनी देगी उसके बाद अभियान चलाकर सड़क को दुकानदारों से मुक्त करेगी। लोगों ने रखे उपयोगी सुझाव अठारह सुझावों पर हुई विस्तार से चर्चा बैठक में मेन रोड में ब्रेकर अथवा स्टापर लगाने, जेबा क्रासिंग के अलावा बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त कर दुबारा चालू करने, शहर के चारों विशाओं में आऊटर पर पार्किंग व्यवस्था, गोल बाजार में बांके बिहारी मंदिर के पास रिक्त भूमि में माडी पार्किंग व्यवस्था बनाने, स्ट्रीट लाइट वाले खंभों के आसपास के पेड़ो की डालियों काटने, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र चिन्हांकित कर उसे ब्लैक स्पॉट घोषित करने, बाजार लाइन में सड़क के दोनों ओर चूना मार्किंग कर सड़क पर दुकानदारी करने वालों को रोकने, माल वाहक वाहनों का बाजार लाईन में आने-जाने समय निश्चित करने, मवन निर्माण सामग्री को सड़क पर रखने वालों को नोटिस देने, मोल बाजार में अस्थाई रूप से संचालित सब्जी बाजार को इतवारी बाजार में शिफ्टिंग करने को लेकर सुझाव मिला वही सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाने और उसे चालू रखने राजनादगांव कवर्धा रोड के चौड़ीकरण सहित पाई एरिया में मुरूम फिलिंग को लेकर भी बैठक में उपस्थित लोगों ने सुझाव देते हुये कहा कि इन सुझावों को भी अमलीजामा पहनाए जाने से काफी हद तक दुर्घटना पर विराम लग सकता है। बाईपास रोड में पुल निर्माण नहीं होने से बड़ी बड़ी गाड़ियों के शहर के अंदरूनी हिस्से से आवाजाही को लेकर भी बैठक में चर्चा बाद निर्णय लिया गया कि प्रशासन संबंधित निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द पुल निर्माण काम पूरा करने नोटिस जारी करेगा। यातायात को प्रमावित करने वाले सड़क किनारे और सड़क पर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ नपा, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाने पर सहमति बनी। मेन रोड के अलावा शहर अंदर स्थित बैंकों को पार्किंग सुविधा बनाने को लेकर भी चर्चा हुई वही चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसके मेंटनेस को लेकर जनसहयोग की बात भी हुई। सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष नरेंद्र जैन, व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक मुणोत ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा और जोखिम की संभावना को लेकर संघ हर संभव सहयोग करेगा। सीसी टीवी लगाने चौक-चौराहों के व्यवसायियों से सहयोग लिया जाएगा। पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद सिंह गौर ने आवारा मवेशियों सहित ठेलों, गुमटियों के लिए वाजिब व्यवस्था बनाने कहा। इस दौरान नपा उपअभियंता दीपाली मिश्रा, राजेश गुप्ता, मनोज शुक्ला, खिलेंद्र नामदेव, याहिया नियाजी, सन्नी यदु, आलोक श्रीवास, शिवानी परिहार सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version