दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के तहत विधायक ने बांटी सहायक सामग्री

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे एवं उनकी शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की समावेशी शिक्षा अंर्तगत शुक्रवार 21 अप्रैल विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने बच् चों को सहायक सामग्री का वितरण किया. नगर के शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक-1 में आयोजित कार्यक्रम में उक्त सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद व सभापति दीपक देवांगन, पुरषोत्तम वर्मा, पूरन सारथी व समीर कुरैशी सहित शिक्षा विभाग से बीईओ सुश्री नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, बल्देवपुर संकुल शैक्षिक समन्वयक धृतेन्द्र सिंह, श्री निखिल सिंह खैरागढ़-1, प्रणय महोबे लक्षना, नरेन्द्र ठाकुर पांडादाह, नरेन्द्र ठाकुर भरदाकला, विभाष पाठक खैरागढ़-3, रामेश्वर वर्मा अमलीडीह कला, तोपचंद वर्मा पिपरिया, भानुप्रताप मेश्राम प्रकाशपुर, प्रयाग सिंह खैरागढ़-2, निमेष सिंह बघेल चिचोला, यशवंत सिंह ठाकुर अचानकपुर नवागांव, गिरवर बंजारे दपका, दिलीप साहू विक्रमपुर, चंद्रशेखर गुनी देवरी, लखन यादव मंडला, विजय झा लिमतरा, योगेश सिंह ठाकुर अमलीपारा, राकेश वर्मा मदराकुही, प्राशा क्र.01 से प्रधान पाठक भारती ठाकुर एवं समस्त स्टाफ, बीआरसी स्टाफ व श्रीमती आरती यादव उपस्थित थे.

इन छात्रों को दी गई सहायक सामग्री

कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा ने सरिता निषाद प्राशा मारूटोलाकला को टीएलएम किट, भान निषाद कुलीकसा को स्मार्ट केन, इकलेश्वर पूर्व माशा कुलीकसा को बुक मैग्रीफायर, जानवी वर्मा कोहकाबोड़ को व्हील चेयर, पुष्पेन्द्र वर्मा शेरगढ़ को सीपी चेयर, मनीषा विश्वकर्मा शेरगढ़ को बुक मैग्नीफायर, उर्वशी यादव भरदाकला को सीपी चेयर, समीक्षा वर्मा टोलागांव रोलेटर, प्रांजल सिन्हा मदराकुही को बुक मैग्नीफायर, बिटटू वर्मा लिमतरा को बुक मैग्नीफायर, संजय यादव दपका को बुक मैग्नीफायर, कुन्दन सांकरी को रोलेटर, रूपाली चौरे चंगुर्दा को व्हील चेयर, देवकुमार चंगुर्दा को व्हील चेयर, आशकी प्रजापति गातापारकला को श्रवण यंत्र, देविका कौशिक जुरलाकला को श्रवण यंत्र, मनीषा पटेल पांडादाह को बुक मैग्नीफायर तथा सोनम साहू चारभाठा को श्रवण यंत्र उपकरण/सहायक सामग्री का वितरण किया गया.

Exit mobile version