
अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं राजनांदगांव तथा तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्रीकला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ की अध्यक्ष मोहनी कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दिव्यांगजनों को समान सम्मान और अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1992 से हर वर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाने का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता बढ़ाना है। हमारे व्यवहार में सम्मान और मधुरता लाकर ही दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान पीएलवी कला प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को नालसा की बच्चों से संबंधित योजनाओं उनके मौलिक अधिकारों पाक्सो एक्ट किशोर न्याय अधिनियम तथा साइबर क्राइम से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही नालसा हेल्पलाइन 15100 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य रंजिता गुप्ता, अनिल वर्मा, गजेन्द्र खेवार, आस्था सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।