दाऊचौरा निवासी तीरथ बाई देवांगन का आकस्मिक निधन

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ (मनोहर सेन)। वार्ड क्रमांक 16 दाऊचौरा निवासी श्रीमती तीरथ बाई देवांगन का आज सोमवार 29 सितंबर की सुबह 7 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे राज देवांगन समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवांगन की धर्मपत्नी तथा व्यवसायी नरोत्तम देवांगन व लालचंद देवांगन की माता थीं। श्रीमती तीरथ बाई के निधन से पूरे देवांगन समाज में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। समाजजनों ने इस घटना को अपूरणीय क्षति बताया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। दोपहर में दाऊचौरा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version