त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाजार अतरिया क्षेत्र से दिग्गज नेताओं को मिली करारी हार

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान और नतीजों के बाद क्षेत्र के बड़े पंचायतों में राज करने वाले दिग्गज सरपंचों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अतरिया क्षेत्र में भीमपुरी पंचायत से पूर्व सरपंच जीवन साहू की पत्नी लेखा साहू की सरपंच चुनाव में जीत हुई। आसपास के सभी पंचायतों में मतदाताओं ने सीधे तौर पर पूर्व सरपंच को ही बदल दिया वहीं जनता के बीच प्रत्याशियों ने ऐसे लोकलुभावन वादे करके पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका लेना चाहा जिसमें कई लोगों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सोनपुरी पंचायत के गुणेश वर्मा ने जीत के बाद पानी टंकी के पास बोर खनन का वादा किया था और उन्होंने वादा निभाते हुए अगले दिन बोर खनन करा दिया, बहरहाल सभी नवनिर्वाचित सरपंच आम जनमानस के बीच आभार रैली निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

क्षेत्र के पंचायतों में इन सरपंचों का रहा दबदबा

बाजार अतरिया क्षेत्र के आसपास विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंचों का दबदबा रहा जिसमें बाजार अतरिया से बिमला हरप्रसाद वर्मा, कुकुरमुड़ा में चित्रलेखा गोलू पाल, जुनवानी में डाकेश्वर वर्मा, मड़ौदा में किरण हल्लू वर्मा, भीमपुरी में लेखा जीवन साहू, जोरातराई में सविता मानिक ठाकुर, डुंडा चंदैनी में गजेश वर्मा, सोनपुरी में गुणेश वर्मा, रगरा में पुष्पा मनोहर साहू, आमाघाट कादा में सोनू पटेल, बफरा में सरोजनी विजय लहरे, अछोली में नीता कपिल वर्मा, मंडला में पत्रकार गोपी वर्मा, चिंगली में योगेश वर्मा एवं सिंघौरी में मोना टुमनलाल डोंगरे नवनिर्वाचित हुए।

सरपंच बनने के बाद जनता से किये वादे पूरे करना होगी चुनौती

बाजार अतरिया क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशियों द्वारा बड़े-बड़े लोक लुभावने वादे कर पंचायत में अपनी जीत तो हासिल कर ली गई है लेकिन जनता से किये बड़े वादे को पूरा करना चुनौती से कम नहीं है। बता दे कि अब पंचायत में आम जनता को लोकल वादा नहीं विकास चाहिए, विकास को ध्यान में रखते हुए जनता अब पंचायत में विकास करने वाली प्रतिनिधि को चुन रही है। यहीं वजह है कि ग्राम पंचायत बाजार अतरिया, जुनवानी, कुकुरमुड़ा व चंदैनी के पूर्व सरपंच की करारी हार हुई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण के बाद बाजार अतरिया क्षेत्र के आसपास पंचायत से बाजार अतरिया के पूर्व सरपंच सुमित्रा ईश्वरी पाल, जुनवानी से टार्जन वर्मा, कुकुरमुड़ा से राजेश वर्मा एवं चंदैनी पंचायत से गणेश मेश्राम सहित कई बड़े-बड़े दिग्गज पूर्व सरपंचों ने अपनी किस्मत आजमाये थे लेकिन 5 साल के विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए जनता ने इन्हें नकारा और इन्हें भारी बहुमत से पराजय का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version