त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तैयारियों में जुटा प्रशासन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वितीय चरण के चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी जिपं एवं सीईओ प्रेमकुमार पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर पूजा पींचा सहित अन्य अधिकारी ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया वहीं चुनावी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। साथ ही आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिये। खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिये बुधवार को राजा फतेह सिंह खेल मैदान में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण किया जाएगा। बुधवार को ही खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के 340 बूथ के लिए मतदान दलों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गुरूवार 20 फरवरी को जिला पंचायत, जनपद सदस्य, पंच एवं सरपंच के लिए मतदान होना है। जनपद खैरागढ़ के लिये 18 सेक्टर बनाए गए हैं। जानकारी अनुसार चार कलर में मतपत्र पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए है। सफल और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान दलों को दो बार ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

Exit mobile version