कलेक्टर के निर्देश के बाद केसीजी में बचाव को लिये हो रही प्राथमिक तैयारी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्र व स्वास्थ्य अमला हैं मुस्तैद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने प्राथमिक तैयारी कर ली गई है, चौथी लहर की सुगबुगाहट के बीच जिले में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं और कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर स्वयं तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बता दे कि नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्डों की बेहतर साफ-सफाई करने तथा नालियों में दवाईयों के छिडक़ाव सहित अन्य व्यवस्था की गई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई के साथ ही सेनेटाईजर, मास्क व हैंडवाश के उपयोग को लेकर उचित व्यवस्था करने जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया हैं. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नगर में संक्रमण से बचने की गई तैयारियों की तरह ही इस बार भी बेहतर व्यवस्था के आसार दिख रहे हैं जिसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्डों की बेहतर सफाई में लगे स्वच् छताकर्मियों तथा मणिकंचन केन्द्र में कार्यरत स्वच्छता दीदियों की सुरक्षा के लिये कोरोना से बचने व्यवस्था की गई है वहीं कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छताकर्मियों के लिये ग्लब्स, जैसकेट सहित अन्य किट उपलब्ध किया गया है जिससे संक्रमण से बचा जा सके. इसके साथ ही नगर को सेनेटाईज करने के साथ ही गंदगी युक्त स्थानों व नालियों पर ब्लीचिंग का छिडक़ाव करने तैयारी पूरी की जा चुकी है. बता दे कि कोरोना संक्रमण से बचने स्वच् छताकर्मियों को कोविड-19 के दोनों डोज के अलावा प्रिकॉशन डोज भी लगवाया गया है. जिला निर्माण के बाद पहली बार केसीजी जिला प्रशासन को कोरोना के भावी माने जाने वाले भयावह संकट से निपटना हैं जिसे लेकर प्राथमिक तैयारी चल रही हैं और जिले के सभी नगरीय निकाय व पंचायत क्षेत्र को निर्देश जारी कर दिया गया हैं.
कोरोना मरीजों के लिये सिविल अस्पताल में पर्याप्त सुविधा
बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले से ही कोरोना मरीजों के लिये पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. मरीजों के लिये सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड, आईसोलेशन की सुविधा, स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पीपीई किट, सैनेटाईजर, हैंडवाश, ग्लब्स, मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था भी पहले से की गई है ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों में मॉकड्रील कराया गया है, आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सामग्रियों को रिवाईस भी कराया गया है जिससे इस बार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
जिले के सभी अस्पतालों में मॉकड्रील कराया गया है वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये कोरोना से बचने आवश्यक सामग्रियां पहले से उपलब्ध करा ली गई है.
डॉ.जगदीश सोनकर, कलेक्टर केसीजी
सिविल अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त 30 बेड़ की प्राथमिक व्यवस्था की गई हैं वहीं आईसुलेशन वार्ड के साथ ही पीपीई कीट आदि बचाव उपकरण की व्यवस्था कर ली गई हैं.
डॉ.विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़
नगरीय क्षेत्र में कोरोना से बचाव को लेकर तैयारी हैं, सेनेटाईजर, ब्लीचिंग सहित सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका मुस्तैद हैं.
सूरज सिदार, सीएमओ खैरागढ़