डोंगरगढ़ से खैरागढ़ होते हुये कटघोरा रेल्वे लाईन कार्य प्रारंभ करने हुई मांग

प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डोंगरगढ़ से खैरागढ़ होते हुये कटघोरा रेलवे लाईन का कार्य प्रारंभ करने अब लाबो रेल समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से समिति के संयोजक नरेंद्र सोनी, अधिवक्ता सुरेश भट्ट, साहू समाज के जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, पत्रकार किशोर सोनी, मो.याहिया नियाजी, नितिन भोंडेकर, शिवानी परिहार, अभिषेक सिंह, उमेश कोठले, संतोष पटेल, अनिल जैन, राजेंद्र चंदेल, अमर यादव, सावन सोनी, रामकुमार जांगड़े व हुकुम सिंह वर्मा सहित अन्य ने बताया है कि भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार की संयुक्त भागीदारी से डोंगरगढ़ व्हाया (खैरागढ़, पंडरिया, मुंगेली, कवर्धा) कटघोरा रेल्वे लाईन स्वीकृत किया गया है जिसका लगभग चार वर्ष पूर्व परियोजना का तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल व छग के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के करकमलों से भूमि पूजन भी किया गया था पर परंतु दुर्भाग्य की बात है कि 4 वर्ष पूर्व रेल्वे लाईन का भूमिपूजन होने के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है जिसके चलते केसीजी जिले की जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. समिति के सदस्यों ने मांग की है कि डोंगरगढ़-कटघोरा रेल्वे लाईन जो रोजगारोन्मुखी व सबसे सस्ता परिवहन के लिये तथा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ऐसी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अतिशीघ्र प्रारंभ कर जल्द पूर्ण किया जाये.

Exit mobile version