डेढ़ साल पहले अपहृत हुई पीडि़ता को पुलिस ने किया बरामद

आरोपी युवक को भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ साल पहले अपहृत हुई पीडि़ता को पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीं अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार पीडि़ता के परिजनों ने 23 जून 2021 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री 21 जून 2021 को घर से बिना बताये कही चली गई है और आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर अपहृता को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने के संदेह पर अपराध धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पांडे व एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रकरण का निराकरण करने पतासाजी तेज की गई. इसी दौरान आरोपी सुनील साहू से पीडि़ता को बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा उसका कथन कराया गया. पीडि़ता के कथनानुसार आरोपी सुनील साहू पिता स्व.सुखचंद साहू उम्र 24 साल निवासी चुचुरूंगपुर थाना मोहगांव जिला केसीजी के विरुद्ध धारा 366, 376 (2)(ढ), 376 (3) व पाक्सो एक्ट 4, 6 जोडक़र आरोपी को शनिवार 3 दिसंबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश पुरिया के निर्देशन पर प्रआर दीपक भोई, आशुतोष ठाकुर व आरक्षक भीखम ओगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Exit mobile version