डेढ़ लाख की शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब गिरोह पकड़ाया

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मध्यप्रदेश से डेढ़ लाख रूपये की अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गातापार जंगल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह के निर्देशानुसार एएसपी संजय महादेवा व डीएसपी नासिर बाठी तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह जिले में चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत मध्यप्रदेश से अवैध शराब तस्करी करने वाले पर कार्यवाही की गई. गातापार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कार क्र.सीजी 04 एचए 2671 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर किरनापुर मप्र से थाना गातापार की ओर ला रहा है.

सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना पुलिस टीम चेक पोस्ट गातापार में जाकर घेराबंदी की जहां मारूती सुजूकी को पकड़ा गया जिसमें एक व्यक्ति सवार था. उक्त वाहन में खाकी रंग के काटून में 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये तथा मारूती सुजकी कार कीमत 4 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि डेजलाल मांडले, प्रआर भागवत राम, श्रीधर कश्यप, रूकचंद कश्यप का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version