
युवाओं को मिलेगा बेहतर मार्गदर्शन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस पर डाइट परिसर खैरागढ़ में करियर स्टूडियो प्रज्ञावृत्ति का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
करियर स्टूडियो से स्थानीय युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा – प्रियंका खम्हन ताम्रकार
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने कहा कि अब जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही करियर संबंधी विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
प्रज्ञावृत्ति जिला प्रशासन की सराहनीय पहल -विक्रांत सिंह
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रज्ञावृत्ति केवल खैरागढ़ जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक रोल मॉडल साबित होगी।
बेहतर शिक्षा और करियर मार्गदर्शन ही लक्ष्य- कलेक्टर
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि इस नवाचारी पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने स्टूडियो की प्रसारण प्रक्रिया का अवलोकन कराया। वहीं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि स्टूडियो हाइब्रिड मोड पर कार्य करेगा, जिसमें लाइव प्रसारण, रिकॉर्डिंग और आमने-सामने मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।
हाइब्रिड मोड पर प्रशिक्षण, 4 चरण में होगा मार्गदर्शन- डॉ. मकसूद
करियर स्टूडियो प्रज्ञावृत्ति के समन्वयक डॉ.मकसूद ने बताया कि मार्गदर्शन मॉड्यूल विकसित किया गया है। चयनित व्याख्याताओं को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा और वे विद्यार्थियों के मेंटर बनेंगे। विषय विशेषज्ञों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि छात्र-छात्राएं अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी हुए शामिल शुभारंभ कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सह-समन्वयक डिंपल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष राजेश्री शैलेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष लखन साहू, राजू जंघेल, समाजसेवी शैलेंद्र त्रिपाठी, चिकित्सक प्रकाश वर्मा, बीईओ नीलम राजपूत, रमेंद्र डड़सेना सहित डाइट व्याख्याता, मास्टर ट्रेनर्स, विद्यार्थी और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।