डबल इंजन की सरकार ने महंगाई के नाम पर जनता को ठगा- रतन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर पालिका के पूर्व एल्डरमैन, कांग्रेस और जैन समाज के युवा नेता रतन सिंगी ने बयान जारी करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा प्रहार किया है। रतन ने कहा कि बीते दो वर्षों में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने महंगाई के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है। सिंगी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में लागू 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान किए गए ₹500 में गैस सिलेंडर देने के वादे पर भी सरकार विफल साबित हुई है। रतन ने आरोप लगाया कि सरकार ने सस्ते सिलेंडर देने का वादा तो किया लेकिन आज तक वह वादा अधूरा है। इसके विपरीत सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और महीने की पहली तारीख से फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। त्योहारों के मौसम में बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि जब लोगों को राहत मिलनी चाहिए उस समय विपरीत परिस्थितियां पैदा की जा रही हैं। एक ओर बचत उत्सव मनाने की बातें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर महंगाई जनता की जेब पर सीधा प्रहार कर रही है। जनता लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान है उन्होंने कहा। रतन सिंगी ने सरकार से महंगाई नियंत्रण और जनता से किए वादों को पूरा करने की मांग की है।

Exit mobile version