ठेलकाडीह पंचायत परिसर में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

ठेलकाडीह थाने में काउंटर केस दर्ज

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत ठेलकाडीह में पंचायत परिसर में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार ग्राम ठेलकाडीह निवासी नंदकुमार खुटेल पिता धीराजी खुटेल उम्र 45 साल ने ठेलकाडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार 3 सितंबर की रात्रि तकरीबन 8 बजे वह खैरागढ़ जिला उद्घाटन समारोह देखकर वापस लौटा, इसी दरमियान गांव के ही निवासी उपसरपंच उमेंद देवांगन पिता मोहन देवांगन, पंच संजय टंडन पिता अगनू टंडन व आनंद बंजारे पिता बीरसिंग बंजारे तीनों मिलकर पंचायत परिसर में बैठकर शराब पी रहे थे जिन्हें मना करने पर पहले गंदी-गंदी गालियां दी उसके बाद नंदकुमार के साथ मारपीट की जिससे उसके शरीर पर चोट लगी है. दूसरी ओर प्रार्थी उमेंद देवांगन पिता मोहन देवांगन ने ठेलकाडीह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया है कि मैं जिला उद्घाटन कार्यक्रम देखने खैरागढ़ गया हुआ था जहां से वापस आने के बाद नंदकुमार खुटेल ने हम लोगों को जिला उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं ले गये कहकर नंदकुमार खुटेल, भारत जांगड़े पिता होलहार जांगड़े व अनिल जांगड़े पिता होलहार जांगड़े ने मिलकर गाली-गलौच करते हुये हाथ-मुक्के से मारपीट की. ठेलकाडीह पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया है.

Exit mobile version