ठेलकाडीह के रथयात्रा में सांसद संतोष पांडे हुए शामिल

सत्यमेव न्यूज ठेलकाडीह. भारतीय जनता पार्टी मंडल ठेलकाडीह द्वारा आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे शामिल हुये। इस दौरान सांसद श्री पांडे ने भगवान राधा रानी, हनुमान मंदिर एवं पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे। मंडल अध्यक्ष भोज बंजारे के साथ सांसद श्री पांडे ने प्रेम मंदिर परिसर से रथ खींचकर पूजा-अर्चना की और रथयात्रा को गांव के भ्रमण के लिय रवाना किया। यात्रा के दौरान पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष पांडादह गोरलाल वर्मा, जनपद सदस्य भूपेन्द्र ठाकुर, ठेलकाडीह सरपंच शकुन शत्रुहन यदु, उप सरपंच बंशी जांगड़े, शशांक साहू, योगेंद्र पाल, देवानंद वर्मा, दिनेश ठाकुर, ध्यानचंद बाफना, खेमचंद देवांगन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धा, आस्था और एकता के इस आयोजन ने धार्मिक भावना को नया आयाम दिया और समूचे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण व्याप्त रहा।

Exit mobile version