
पाइपलाइन लीकेज से मंडरा रहा डायरिया फैलने का खतरा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ बाजार अतरिया। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत जोरातराई के ग्रामीण इन दिनों पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन बीते पंद्रह दिनों से लीकेज की शिकार है जिसके चलते ग्रामीणों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि गांव में डायरिया फैलने की आशंका गहराती जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, जोरातराई चौक स्थित साहड़ा देव के आसपास बोर कनेक्शन की पाइपलाइन टूट गई है। बोर चालू होने पर पानी बाहर निकलता है और बंद होते ही गड्ढों में जमा गंदा पानी पाइप के माध्यम से पुनः बोर के अंदर चला जाता है। बरसात के मौसम में इस गंदे पानी का पाइपलाइन में मिलना आम हो गया है जिससे ग्रामीणों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोलिहा डबरी से संचालित बोर का पानी सीधे सोधे पानी टंकी तक पहुंचता है, और यही पानी ग्रामीणों की जीवनरेखा है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पूरे गांव को अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी समीपवर्ती देवरीभाठ गांव में डायरिया फैलने से 40 लोग बीमार हो गए थे और दो की मौत हो चुकी थी जिसके चलते अब जोरातराई के लोग भी दहशत में हैं। गांववासियों ने जनप्रतिनिधियों, सरपंच और सचिव से शीघ्र ही पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो जोरातराई भी डायरिया जैसी महामारी की चपेट में आ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए ताकि गांव में संभावित जनस्वास्थ्य संकट को टाला जा सके।