जेल अधीक्षक को ग्रामीण ने दी धमकी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सलोनी स्थित उपजेल की जेल अधीक्षक रेणु धु्रव को एक ग्रामीण के द्वारा धमकी दिये जाने की मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार रेणु धु्र्रव ने थाने में शिकायत करते हुये बताया कि 15 अगस्त की रात्रि लगभग 8:15 बजे वे अपने क्वाटर में थी, उसी समय ग्राम सलौनी निवासी रामपाल वर्मा तथा विकास वर्मा एक मोटर सायकल से जेल लाईन पहुंचे और उसके क्वाटर का दरवाजा खटखटाते हुए घंटी बजाये. रात होने के कारण वे अपने घर की खिडक़ी से देखी तब दोनों व्यक्ति रेणु धु्रव को देखकर घर से बाहर निकलने की बात कहते हुये गंदी-गंदी गालियां देने लगे. गाली देने से मना करने पर तुम महिला हो अकेली रहती हो तुम मेरा क्या कर लोगे, जेल हमारे गांव में है और गांव के सभी लोग मेरे है यह कहकर देख लेने की धमकी देने लगे. जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Exit mobile version