अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध 1 फरवरी को हमने प्रमुखता से किया था खबर का प्रकाशन
जिलाधीश ने संज्ञान में लेकर खनिज विभाग को दिया था निर्देश
एक दिन बाद भी अवैध रूप से खनिज परिवहन करते 5 हाइवा ट्रक पकड़ाये
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जिले में उपलब्ध खनिज संपदा का दोहन कर अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. जिसे लेकर हमने 1 फरवरी को प्रमुखतः से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रशासन के ठीक 1 दिन बाद शुक्रवार को खैरागढ़-छुईखदान क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रेत, मुरूम, चूना पत्थर, परिवहन करते पाये जाने पर 5 गाड़ियों को सीज किया गया है.
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने की कार्रवाई
जिले में लगातार हो रहे हैं अवैध उत्खनन के मामले को लेकर खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश के बाद खनिज विभाग ने शुक्रवार को अवैध खनन माफिया के विरुद्ध एक के बाद एक लगातार कार्रवाई की है. खनिज अधिकारी बबलू पाण्डेय ने बताया कि खनिज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है. खनिज विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश के बाद क्षेत्र में हो रहे अवैध खनिजों के परिवहन को लेकर कार्रवाई करने सक्रियता दिखाई है. इसी क्रम में शुक्रवार को खैरागढ़ और छुईखदान का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ एवं छुईखदान क्षेत्र में अवैध परिवहन से संलिप्त 5 वाहन को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर ही कार्यवाही करते हुये थाना के सुपुर्दगी में दिया गया है. जांच में पता चला हैं कि संबंधितों के पास खनिज के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी वहीं खनिज रायल्टी पर्ची के संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं किया गया इसके बाद छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा के तहत बड़ी कार्रवाई की गई हैं.
कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं के हौसले पस्त
अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई उक्त सार्थक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन माफियाओं के हौसले पस्त हुये हैं. अंदर खाने जानकारी मिल रही है कि जिले में बड़े पैमाने पर जेसीबी और हाईवे रखकर शासन को लाखों रुपए की हानि पहुंचाकर चांदी काटने वाले अवैध खनन माफियाओं ने बहरहाल बेधड़क चल रहे हैं इस गोरख धंधे को लेकर रणनीति बदलकर काम करने का निर्णय लिया है.