जिले के 50 स्काउट-गाइड राज्य स्तरीय एडवेंचर शिविर के लिए सिरपुर रवाना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय आह्वान पर जिले के 50 स्काउट-गाइड 8 से 11 सितम्बर तक आयोजित एडवेंचर हाइक विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर ग्राम जलकी सिरपुर जिला महासमुंद में हिस्सा लेने रवाना हुए। जिला आयुक्त स्काउट लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी, खैरागढ़, विकासखंड अधिकारी रामेंद्र डडसेना छुईखदान एवं नीलम राजपूत खैरागढ़ के आदेशानुसार जिला सचिव के.के. वर्मा, संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा, संगठन आयुक्त गाइड ललिता कोसारे, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट विशाल ठाकुर, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शकुंतला ठाकुर, ब्लॉक सचिव सुनील गुनी खैरागढ़ व पोर्णिमा नेताम छुईखदान के प्रयास से प्रतिभागियों का चयन हुआ।


खैरागढ़ से 26, छुईखदान से 22 सहित कुल 50 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर इस शिविर में हिस्सा लेंगे। इनके साथ प्रभारी के रूप में पोर्णिमा नेताम गाइड कैप्टन और भूषणलाल वर्मा स्काउट मास्टरभी रवाना हुए। मंगलवार सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर सभी प्रतिभागियों को रवाना किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक, स्काउटर, गाइडर एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version