
26 नवीन प्राथमिक साख सहकारी समितियों का भी गठन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में एडीएम प्रेम कुमार पटेल अध्यक्ष संयुक्त कार्यसमिति की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई जहां समिति के सहसचिव रघुराज सिंह सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, आलोक शर्मा नोडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खैरागढ़ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जिले के 39 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन के अलावा 26 नवीन बहुउदेशीय प्राथमिक साख सहकारी समितियों का गठन किया गया। बैठक में राघुराज सिंह ने बताया कि समितियों के गठन एवं पुनर्गठन से कृषकों को आसानी से खाद, बीज एवं केसीसी ऋण प्राप्त होगी।