जिले के 221 ग्राम पंचायतों में 8 मार्च को चुनें जायेंगे उपसरपंच

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में उपसरपंच का चुनाव 8 मार्च को होगा इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा जिले के 221 ग्राम पंचायतों में एक-साथ सम्मेलन आयोजित होगा। ग्राम पंचायतों में उपसरपंच बनने के लिये ज्यादातर पंचों का समर्थन अपने पक्ष में करने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। जिले के कई ऐसे पंचायत है जहां निर्विरोध चुनकर आएंगे उपसरपंच तो कहीं उपसरपंच बनने जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। उपसरपंच बनने अधिकांश पंचायत में धनाड़्य पंचों का बोलबाला दिख रहा है। कई पंचायतों से खबर आ रही है कि कुछ धनाड़्य पंच बहुमत जुटाकर उपसरपंच बनने अपने पंचायत के पंच साथियों को पर्यटन कराने बाहर ले गए हैं और पंचों को अपने पक्ष में करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Exit mobile version