
साल्हेवारा दौरे पर संभागायुक्त ने दिखाई सख़्ती
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जताई नाराज़गी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुर्ग संभाग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शनिवार को छुईखदान विकासखंड के ग्राम साल्हेवारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निर्माणाधीन नवीन स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में पाई गई अनियमितताओं पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
ड्यूटी से नदारत चिकित्सक को संभाग आयुक्त ने जारी किया नोटिस
आयुक्त राठौर जब साल्हेवारा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे तो वहां पदस्थ चिकित्सक डॉ.बहादुर सिंह मार्को अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दवा आपूर्ति, मरीज पंजी रजिस्टर एवं अस्पताल की अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की भी जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं नियमित, समयबद्ध एवं सुलभ रूप से संचालित होनी चाहिए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मरीज से की बातचीत जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल
संभाग आयुक्त श्री राठौर ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद मरीजों से सीधा संवाद किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सक ने अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति, स्टाफ की कमी और मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या पर चिंता जताई जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त राठौर ने एसडीएम छुईखदान और बीएमओ को शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन 50 बिस्तर अस्पताल का किया मुआयना
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन 50 बिस्तरों वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। आयुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने, अस्पताल परिसर की घेराबंदी सुनिश्चित करने और भवन के आसपास फैले अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे जनता से जुड़ी होती हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संभागायुक्त के इस औचक दौरे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप देखने को मिला, उम्मीद है संभाग आयुक्त के इस औचक दौरे से दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सजगता देखने को मिलेगी।