जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बारिश और बाढ़ के मद्देनज़र कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल ने जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने शहर के जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर आम जनता से संवाद कर नगर के इतवारी बाजार, बस स्टैंड, पिपरिया पुल तथा ढिमरिन कुंआ, छुईखदान, दनिया पुल व धारिया सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से संवाद कर बारिश को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने और बाढ़ की स्थिति में नदी और नाले को पार नहीं करने की अपील की साथ ही अधिकारियों को बाढ़ वाले इलाकों में सावधानी के लिये सूचना पटल और जरूरी स्थानों पर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सजग रहकर कार्य करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने निर्देश दिये। एसपी त्रिलोक बंसल ने आम नागरिकों को पुल में पानी भराव की स्थिति पुल न पार करने निर्देश दिया हैं। इस दौरान खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version