
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में केसीजी जिले के 9 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में खैरागढ़ की अस्थि बाधित कुमारी दीपाली साहू, पिता अनंत साहू आदर्श शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला खैरागढ़ की छात्रा ने राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इसके अलावा, बौद्धिक दिव्यांग वर्ग में लक्ष्य पटेल, पिता तिलेश्वर पटेल, शासकीय पूर्व माध्यमिक बालक शाला, खैरागढ़ के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और गोला फेंक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं एसपी बिलासपुर ने विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागी बच्चों को बैग, कंपास बॉक्स एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धियां पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, समग्र शिक्षा प्रभारी शिशिर कुमार पांडे, खैरागढ़ बीआरपी आरती यादव, छुईखदान बीआरपी प्रवीण कुमार रामटेके, बीआरसी सुजीत चौहान एवं स्पेशल एजुकेटर इंदिरा चंद्रवंशी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनका मनोबल बढ़ाया।