जिला व जनपद पंचायत चुनाव में हार के बाद सिर फुटव्वल की स्थिति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला व जनपद पंचायत चुनाव में बुरी तरह से हार के बाद कांग्रेस खेमे में अब सिर फुटव्वल की स्थिति देखने को मिल रही है। खैरागढ़ जिले में कांग्रेस की बुरी तरह से हार के बाद संगठन के नेता नदारद हैं और हार को लेकर किसी भी तरह की बातचीत से बच रहे हैं वहीं कांग्रेस की हर को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता ही मुखर होकर संगठन के विरोध में बयान बाजी कर रहे हैं जिसकी बार-बार सोशल मीडिया में झलक देखने को मिल जाती है। बहरहाल हार को लेकर खैरागढ़ विधायक ने बयान दिया है वहीं डोंगरगढ़ विधायक मामले में कुछ कहने से बच रही है।

खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने हार का ठीकरा सत्ता के दुरूपयोग और संगठन की मनमानी पर फोड़ा है। उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की हार को लेकर अपने बयान में कहा है कि त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में इस बार भाजपा ने पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया है। भाजपाइयों ने पंचायत चुनाव में जीत के लिए फर्जी तरीके से महतारी वंदन और पीएम आवास योजना के फॉर्म मतदाताओं से भरवाए हैं वहीं उन्होंने हार की दूसरी वजह को लेकर कहा है कि कांग्रेस संगठन के कुछ नेताओं ने टिकट वितरण में जमकर मनवाने की। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से तालमेल नहीं बिठाया गया इसलिए हार हुई है।

दूसरी ओर जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने हार के कारणों को लेकर की गई चर्चा के दौरान दूरभाष पर कहा कि ‘मैं अभी पूजा में हूं, इस बारे में कल बात करते है।

Exit mobile version