
मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश ने दिलाई मतदाता शपथ
छात्रों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला मुख्यालय में मनाया गया। यह आयोजन आयोग द्वारा निर्धारित थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम पर आयोजित रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी एवं डॉ.पीसी लाल यादव उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप द्वारा नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। सर्वप्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान के महत्व को बताते हुये आकर्षक नारे के साथ रैली निकाली गई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, रश्मि देवी महाविद्यालय एवं डाइट के छात्र-छात्राओं के मध्य कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व को प्रदर्शित थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अतिथियों द्वारा रंगोली एवं फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया जिसमें इंदिरा कला संगीत विवि के छात्र गुलशन साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं विवि की छात्रा भारती विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह विवि की छात्रा एंजल यादव और रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय की छात्रा पूजा साहू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। नये मतदाता अमित मेश्राम, अभिषेक वर्मा, प्रीति चन्द्राकर एवं आशीष कुमार वर्मा का बैच लगाकर सम्मान करते हुये ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा डाईट खैरागढ़, कृषि महाविद्यालय छुईखदान और पॉलिटेक्निक खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्वीप आईकान डॉ. पीसी लाल यादव एवं कुमारी लुनिधि वर्मा को सम्मानित किया गया साथ ही जिले के 13 प्रोफेसर स्वीप नोडल एवं 26 कैंपस एंबेसडर एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती होमबती साहू को श्रेष्ठ बीएलओ के रूप में 5 हजार रूपये का चेक व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त श्रीमती सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा व तहसीलदार खैरागढ़ श्रीमती मोक्षदा देवांगन सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे।