जिला मुख्यालय में गहराता जा रहा जल संकट, मिशन संडे की टीम ने नगर पालिका को नींद से जगाया

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला मुख्यालय में धीरे-धीरे जल संकट भी गहराता जा रहा है। नगर में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने मिशन सन्डे की टीम ने रविवार को वार्ड क्र.01 पिपरिया व वार्ड क्र.12 अमलीपारा का निरीक्षण किया। संयोजक मनराखन देवांगन की अगुवाई में पहुंची टीम ने वार्ड के नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना।

पिपरिया वार्ड के नागरिकों ने बताया कि वहां बोर में लगा मोटर पिछले तीन महीने से खराब है जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। लोगों की शिकायत है कि कई बार नगर पालिका को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए संयोजक मनराखन देवांगन ने सीएमओ नरेश वर्मा से दूरभाष पर चर्चा की और मशीन का शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

मिशन संडे टीम जब अमलीपारा पहुँची तो वहाँ भी गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति देखी। यहां के नागरिकों ने बताया कि यह पानी पीने योग्य नहीं है फिर भी उन्हें मजबूरी में इसी पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। टीम ने नगर पालिका को अवगत कराते हुये जल्द से जल्द सफाई और मरम्मत कार्य करवाने की माँग की। संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा कि नगर पालिका और सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि कमीशनखोरी में व्यस्त हैं, आम जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तीन माह से खराब बोर की मरम्मत न होना इस बात का सबूत है कि नगर पालिका गहरी नींद में सोई हुई है। मिशन सन्डे की टीम में शामिल नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, कांग्रेस नेता अरुण भरद्वाज, पार्षद दिलीप लहरे, पार्षद प्रतिनिधि राधे पटेल, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहरवार, शेखर दास वैष्णव, महेश यादव, सूरज देवांगन, भूपेंद्र वर्मा, सूर्यकांत यादव, राहुल बंजारे, अनिल यादव, राजा लहरे, हरिदर्शन सहित मिशन सन्डे के सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version