
सांसदों को निलंबित करने के विरोध में होगा प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 दिसंबर को खैरागढ़ के अंबेडकर चौक में दोपहर 12:00 बजे एकदिवसीय विशाल विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला स्तरीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय खैरागढ़ में किया गया जिसमे खैरागढ विधायक यशोदा निलांबर वर्मा व डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.