
विकास, संस्कृति और सृजन का संगम बना आयोजन स्थल
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर खैरागढ़ में मनाया जा रहा तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 उल्लास, रंग और संस्कृति का अद्भुत संगम बन गया है। राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में पहले दिन विभागीय प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सहभागिता रही।
मुख्य अतिथि राकेश पांडे ने किया शुभारंभ
राज्योत्सव का शुभारंभ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आज सर्वांगीण प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा राज्य निर्माण के 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तैयार अंजोर विजन डॉक्युमेंट 2047 प्रदेश को विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में मार्गदर्शित करेगा। श्री पांडे ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी के सपनों का साकार रूप है जिसे हम सब मिलकर और समृद्ध बना रहे हैं।
विधायक यशोदा वर्मा ने किया स्टॉलों का निरीक्षण
कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा राज्योत्सव प्रदेश की संस्कृति, विकास यात्रा और जनकल्याण योजनाओं को एक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है। युवाओं की सृजनात्मकता और प्रतिभा ही छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने कृषि, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
राज्योत्सव स्थल पर शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, लोक निर्माण, विद्युत वितरण, जनसंपर्क, पुलिस और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों ने नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा और महिला समूहों ने इन स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और सरकारी योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित हुए।
सांस्कृतिक मंच पर सजी छत्तीसगढ़िया परंपरा की झलक
सांस्कृतिक मंच पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ एवं जालबंधा महाविद्यालय, वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय छुईखदान और रानी रश्मि सिंह महाविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, कर्मा, पंथी और भरतनाट्यम प्रस्तुत कर राज्योत्सव को छत्तीसगढ़िया रंग में रंग दिया। आगामी दो दिनों में ग्रामीण कलाकारों की लोकसंस्कृति प्रस्तुतियों के साथ नव प्रतिभाओं का संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सभापति धम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।