जिला भाजपाध्यक्ष ने भण्डारपुर समिति में अध्यक्ष को कराया पदभार ग्रहण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन द्वारा सभी स्थानीय सेवा सहकारी समिति में प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने के पश्चात उनका पदभार ग्रहण करायाजा रहा है। ग्राम भण्डारपुर सोसायटी में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में उमाशंकर उर्फ उदे वर्मा को पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यकम की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती उमा सिन्हा ने की वहीं विशेष अतिथि में मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, किसान मोर्चा अध्यक्ष जीवन देवांगन, महामंत्री गोरेलाल वर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ.बिसेसर साहू, पंकज सिंह ठाकुर व नारायण साहू उपस्थित थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि साय सरकार के कार्यों से किसान वर्ग खुश है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा अनेक निर्णय लिये जा रहे हैं जिससे कृषक वर्ग में खुशहाली का महौल है। सोसायटी के माध्यम से सभी किसान अपने मेहनत की उपज को 3100 रूपये प्रति क्विटंल की दर से बेच रहे हैं जिसके लिए उन्होंने विष्णु देव सरकार के प्रति अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक कुवंरलाल वर्मा के द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी उमाशंकर उर्फ उदे वर्मा को शासन से प्राप्त नियुक्ति पत्र वाचन कर सौंपा गया। इस अवसर पर संरपंच लक्ष्मीकांत वर्मा, पवन जैन, संतोष जैन, त्रिलोक नागपुरे, कलाराम वर्मा, भरत लाल वर्मा, थानसिंग वर्मा, राजेश सिन्हा, संतराम साहू, भीखम साहू, राहुल देवांगन, कालुराम साहू, एवन विश्वकर्मा, युधिष्ठीर वर्मा व मोतीलाल सहित बड़ी सख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version