
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर ने दिलाई शपथ
समारोह में अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद पहली बार जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का शपथ ग्रहण समारोह खैरागढ़ सिविल न्यायालय के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल उपस्थित थे। जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को कलेक्टर श्री वर्मा ने सामूहिक शपथ दिलाई। जिला अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी ने मंच से सामूहिक शपथ ली जिनमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सचिव संदीप दास वैष्णव, उपाध्यक्ष ठाकुर गिरिराज सिंह, महिला उपाध्यक्ष प्रीति चंद्रशेखर यादव, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा, सहसचिव अमर यादव, ग्रंथपाल विक्रम यदु एवं क्रीड़ा सचिव महेश साहू शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में जिले के न्यायाकांक्षी लोगों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए तथा जिले में अधिवक्ताओं के न्याय प्राप्ति के लिए बेहतर कामकाज को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की। एसपी त्रिलोक बंसल ने जिले वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसके निराकरण की बात कही। जिला अधिवक्ता संघ के सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संरक्षक ठाकुर सुभाष सिंह ने खैरागढ़ अधिवक्ता संघ के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और अपने सारगर्भित उद्बोधन में न्याय कर्म के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समारोह में अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा हुई। समारोह का कुशल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पं.मिहिर झा ने किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारियों ने पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल, सुनील कांत पांडे, नीलांबर वर्मा, टीके चंदेल, चंद्रशेखर यादव, घम्मन साहू, नीरज झा, मनराखन देवांगन, राजेंद्र जंघेल, विभाष सिंह, सुप्रीत सिंह, सर्वेश ओसवाल, शत्रुघ्न वर्मा, ज्ञान दास बंजारे, अनुज देवांगन, चंद्रशेखर वर्मा, राजेश अग्रवाल, दीपेश ठाकुर, स्वामी ताम्रकार, सुबोध पांडे, राज चंदेल, विशाल, शिरीष मिश्रा, प्रफुल्ल ताम्रकार, आत्माराम वर्मा, यादव वर्मा, वीर सिंह सहित अधिवक्ता गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।