जिपं सदस्य राजेश श्यामकर ने वनांचल क्षेत्र का किया दौरा

कार्यकर्ताओं से मिलकर ग्रामीणों का हालचाल जाना

सत्यमेव न्यूज़/घुमका. जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश श्यामकर ने वनांचल क्षेत्र मारूटोला कला और कटंगी कला का दौरा किया. इस दौरान घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू व परदेसी सोनबोईर शामिल थे. दौरा में श्री श्यामकर ने वनांचल क्षेत्र का दौरा कर मारूटोला कला व कटंगी कला में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तत्पश्चात ग्रामीणों से मिलकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया। ग्रामीणों को बताया कि पिछले 15 सालों में जो विकास हुआ है वह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की देन है वही काम आज भी लोगों को दिख रहा है.

भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास को ध्यान देकर रोड, नाली, बिजली, सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का मकान बनाने के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ में संचालित की गई थी और किसानों को भाजपा शासनकाल में खाद व बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था समय पर खाद बीज उपलब्ध हो जाता था. श्री श्यामकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले को लेकर कोई भी योजनाएं संचालित नहीं कर पा रहे है.

मुख्यमंत्री का लगभग 4 साल बीतने को है, जिले में विकास कार्य पूरी तरह थम चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लोगों को नहीं मिल पा रहा है, गरीब लोग घर की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार उनकी उम्मीदों को तोड़ रही है. जिले में कहीं भी कोई भी काम नहीं हो रहा है. रोड, नाली, स्कूल, अस्पताल सहित कई निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है. किसानों को खाद भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है.

खेती किसानी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार समितियों में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिसे लेकर किसान समितियों का चक्कर काटकर थक चुके हैं. कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी कहीं नजर नहीं आते हैं क्योंकि उन्हें ग्रामीणों की चिंता नहीं है, वे तो बस अपने आप में मस्त हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देकर सत्ता से बाहर फेंक देगी। इस दौरान गोरेलाल वर्मा, उदेराम मानिकपुरी, कृष्णा राम गढेवाल, किशन साहू, कृपाल वर्मा, अंकालु साहू, संतराम गढ़ेवाल, राजकुमार वर्मा, सुरजीत साहू, संतकुमार, चंदन निषाद, सनत साहू व रामचंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Exit mobile version