जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सुनी मोदी के ‘मन की बात,

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित “मन की बात” कार्यक्रम के 125वें संस्करण को केसीजी जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू, घम्मन साहू सहित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर सुना।
कार्यक्रम बाद विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” वास्तव में जन-जन की बात है। यह केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं बल्कि देश के करोड़ों नागरिकों के जीवन और विचारों से जुड़ा संवाद है और मोदी जी की प्रेरणादायी बातें प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि “125वें संस्करण तक पहुंचना इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और प्रासंगिकता को दर्शाता है। यह गौरव का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री सीधे संवाद के माध्यम से आमजन की भावनाओं को समझते हैं और उन्हें नई दिशा देते हैं।”
भाजपा प्रदेश कार्यालय में “मन की बात” सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का श्रवण किया। वातावरण में देशभक्ति और उत्साह का संचार स्पष्ट रूप से झलक रहा था। “मन की बात” कार्यक्रम हर बार समाज को कुछ नया सिखाता है। यह किसानों को उनकी मेहनत का महत्व बताता है युवाओं को अवसरों का मार्ग दिखाता है और महिलाओं को सशक्तिकरण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करना चाहिए।

Exit mobile version