परेशान ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन
पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका संदेहास्पद
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. शहरी क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों पर पुलिस विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भले ही पुलिस टीम खैरागढ़, छुईखदान व गंडई शहर के साथ ही शहर से लगे कुछ गांवों में अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्यवाही कर रही है जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है लेकिन शहर से दूरस्थ गांवों में आज भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बाजार अतरिया, जालबांधा, करमतरा, पांडादाह, देवरी, विक्रमपुर सहित आसपास के लगभग गांवों में अवैध शराब की जमकर बिक्री होती है जिस पर लगाम लगाने अभी भी पुलिस नाकाम है. अंचल में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस विभाग के साथ ही आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आ रही है. अवैध शराब की बिक्री से परेशान जालबांधा चौकी से लगे ग्राम करमतरा के ग्रामीणों ने जालबांधा चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है जिससे स्पष्ट है कि अवैध शराब के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग कितने परेशान हैं. सौंपे ज्ञापन में ग्राम सरपंच व उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम करमतरा के भाठापारा चौक में बीते कुछ महीनों से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से अवैध शराब की बिक्री क्षेत्र में बढ़ती जा रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. गांव में आये दिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच व मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है जिसका प्रमुख कारण अवैध शराब की बिक्री है. रोजाना लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी से जल्द अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है जिससे उन्हें राहत मिल सके.