जल संकट को लेकर पहल: रश्मि देवी जलाशय से पानी छोड़ने शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने अधिकारियों से की चर्चा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भीषण गर्मी में जहां घरो से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों में पानी नहीं होने के कारण मवेशियों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. इस समस्या के निराकरण के लिए खैरागढ़ के शैडो विधायक विक्रांत सिंह को लगातार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जलस्तर नीचे चले जाने व पानी की समस्या की शिकायत सामने मिल रही थी वहीं वही अखबार व सोशल मीडिया में भी क्षेत्र की जीवनदायनी नदियों के सूखने व जल संकट को लेकर लगातार खबर प्रकाशित हो रही है. समस्या के समाधान के लिए श्री सिंह ने तत्काल केसीजी कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से दूरभाष में सम्पर्क कर रानी रश्मि देवी जलाशय (छिंदारी बांध) से पानी छोड़ने आवश्यक चर्चा की है.

चर्चा के बाद जलाशय से पानी छोड़ने की जा रही प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई हैं. अधिकारियों ने जनहित में मांग को लेकर छिंदारी जलाशय से पानी छोड़ने के लिये सहमति दे दी हैं. गौरतलब है कि एक दो दिन में संगीत नगरी खैरागढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

Exit mobile version