नगर के समाजसेवियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पेश की मिसाल
रियासत कालीन प्राथमिक शाला-2 के जर्जर भवन का हुआ कायाकल्प
ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भी हुआ आयोजन
सांसद व कलेक्टर सहित अतिथियों ने नन्हे छात्रों के साथ बैठकर किया भोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. नगर के समाजसेवियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिये एक मिसाल पेश की हैं। दरअसल जन सहयोग से निर्मित संभाग के पहले एस्ट्रोनोमी लैब का शुक्रवार को खैरागढ़ में समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने नन्हे छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने लैब का उद्घाटन कर इसे छात्रों के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भी आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक धरोहर रहे और बेहद जर्जर हो चुके खैरागढ़ के प्राथमिक शाला क्रमांक 2 का जनसहयोग से कायाकल्प कर एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की गई है। खैरागढ़ का अपना एक विशेष इतिहास रहा है और खैरागढ़ का नाम शिक्षा जगत में बहुत प्रसिद्ध है, उक्त बातें सांसद संतोष पाण्डेय ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये
कहा कि मेरे पिता जी भी यही खैरागढ़ में पढ़े और बाद में शिक्षक बने. सांसद श्री पांडे ने कहा कि हमारे शिक्षा जीवन की शुरुआत प्राथमिक शाला से होती है और जीवन में बालक या बालिका के पैदा होने के बाद हमारी पहली गुरु मां है जो हमे बहुत कुछ सीखाती है उसके बाद हमारे जीवन में शिक्षक शिक्षिका का महत्वपूर्ण स्थान है। सांसद ने कहा कि छोटी सी जगह में बहुत सुंदर एस्ट्रोनॉमी लैब बनाया गया है और ये कार्य केवल योग्यता और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव हो पाया है जिसके लिए उन्होंने मंच से खैरागढ़ बीईओ नीलम राजपूत की तारीफ़ की. एस्ट्रोनॉमी लैब के बाद यहां छात्रों के हित में प्लेटोरियम निर्माण के लिए शिक्षा अधिकारी नीलम की मांग पर उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी खुद की पढ़ाई इस स्कूल में हुई है और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी भी यही पढ़े है, इसलिए यहां का भूतपूर्व छात्र होने के नाते मैं भी नीलम राजपूत सहित सभी का आभारी हूं और इस एस्ट्रोनॉमी लैब के निर्माण में समाज सेवियों का भी अमूल्य योगदान है वही बच्चों और उनके पालकों से उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजे किताब से समझ नही आती ऐसे में हमें ऐसे एस्ट्रोनॉमी लैब से कुछ भी समझने में बहुत मदद मिलती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा, जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष एवं शैडो विधायक विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति एवं जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, नपा की नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष गिरजा नंदकुमार चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, दिशा समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान सहित डीईओ लालजी द्विवेदी, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत चौहान, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश्वर सिंह, निमेश सिंह व धृतेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। इसके पूर्व कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार का वाचन किया गया और फिर स्कूली छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति देने के उपरांत विकासखंड शिक्षा विभाग ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
समारोह में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अंत में विकासखंड स्तर के मेधावी छात्रों का सम्मान और नवप्रवेशी छात्रों को गणवेश का वितरण किया गया वही शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई टीएलएम प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में मौजूद केसीजी जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि आज का दिन इस शहर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि इस जर्जर स्कूल में बहुत ही गुणवत्ता के साथ सभी गणमान्य लोगों और समाज सेवियों के सहयोग से ये अभिनव पहल हुई है जिस वजह से आज एक खूबसूरत एस्ट्रोनॉमी लैब यहां बन पाया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं दिशा समिति सदस्य भागवत शरण सिंह ने सांसद संतोष पांडे की तारीफ़ करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वो देश के ऐसे सांसद है जिनके शानदार भाषण को पूरे देश ने सुना है. भागवत ने बीईओ को बधाई देते हुए कहा कि इस मिट्टी की ना होते हुए भी उन्होंने इस मिट्टी का कर्ज उतारा है और सकारात्मक ऊर्जा का ही ये परिणाम है कि संभाग का ये पहला एस्ट्रोनॉमी लैब यहां निर्मित हो पाया। इसके पूर्व स्वागत भाषण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत ने कहा कि नगर के बीचों-बीच ये स्कूल बहुत ही ऐतिहासिक है और यहां बड़े बड़े विभूतियों ने अध्ययन किया है जो हमारे लिए गौरव की बात है।
लैब के निर्माण में सहयोग करने वाले समाज सेवियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने इस खूबसूरत एस्ट्रोनॉमी लैब के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवियों क्रमशः प्रतिष्ठित ठेकेदार एवं समाजसेवी विकास आर्या, विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुल सचिव विजय सिंह, फेमस मेडिकल के संचालक समाजसेवी नवीन जैन, युवा व्यापारी एवं समाजसेवी शुभम ठाकुर, चार्टेड अकाउंटेंट सुरेंद्र जैन, एमपी बुक डिपो के संचालक एवं समाजसेवी शमशुल होदा खान व मदनी खान के प्रतिनिधि जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष याहिया नियाज़ी का सम्मान हुआ और कार्यक्रम में उन्हें शाल, श्रीफल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।